शिवविवाह 🌼🌸💮

शिव दुल्हा बने हैं 
...…...............................................................
आज ब्रह्मांड में एक नई ऊर्जा का संचरण हो रहा है। यह अवसर है शिव और शक्ति के अद्भुत प्रेम मिलन का। शिवजी के गण शिवजी का श्रृंगार कर रहे हैं , मस्तक पर जटाओं का मुकुट और उस पर सर्पों का मोर सजाया गया है ,शरीर पर बाघाम्बर है और भस्म से लेपन किया गया है , सिर पर चंद्रमा और गंगा विराजमान है। एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में डमरू सुशोभित है , शिवजी नंदी की सवारी कर रहे हैं और इस निराले दूल्हे की बाराती में सभी मग्न है। शिवजी ने के अनूठे स्वरूप को देखकर देवांगनाए कहती हैं कि इस वर के योग्य वधु संसार में नहीं मिलेगी।
 हिमांचलराज के नगर में आज हलचल मची है इस नगर की शोभा देखकर ब्रह्मा की निपुणता भी छोटी लगती है। जहां स्वयं जगदंबा ने अवतार लिया है उसका वर्णन क्या हो सकता है। बरात नगर के समीप आने पर सभी नगरवासी बाराती का दर्शन करने को उत्सुक हैं । देवों के समूह और विष्णुजी को देख सभी प्रसन्न हैं। पर शिवजी के गणों को देख नगर के बालक भयभीत होकर भाग गए और अपने माता-पिता से दूल्हे के स्वरूप का वर्णन करते हैं दूल्हा बौराह (पागल) है सांप और कपाल के गहने पहना जटाधारी और भयंकर दिखता है और उसके साथ भयानकमुखवाले भूत ,प्रेत और पिशाचगण हैं। जो बरात को देखकर जीता बचेगा वही बड़ा ही पुण्यवान होगा और वही पार्वती का विवाह देख सकेगा ।☺️😇😂

सचमुच आज के जैसा शुभ अवसर कहां होगा जब,

शिव दूल्हा बने हैं,
                   दुल्हिन बनी हैं पार्वती।।

Comments

Popular posts from this blog

How Google Has Made Students Life Easier?

See you at the infinity ♾

Who's She? She don't know!